हेलो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे "EWS Certificate Apply Online UP" अर्थात उत्तर प्रदेश में EWS Certificate कैसे बनवायें। इसके साथ ही आपको इस पोस्ट में EWS Certificate  के बारे मे सारी जानकारी भी मिल जायेगी जैसे कि EWS Certificate  का फायदा कैसे लेना है, क्या - क्या फायदा मिल सकता है, क्या इससे नौकरी मिलने में सहायता मिल सकती है आदि। 


EWS Certificate kya hota hai :

भारत सरकार द्वारा देश के हित में बहुत सी योजनायें तथा बिल लाये जाते हैं, जिससे पूरे देश के लोगों को फायदा होता है। ऐसा ही एक बिल श्री नरेन्द्र मोदी सरकार सन् 2015 में लेकर आयी, जिसका मकसद था कि जो सामान्य केटेगरी के जो लोग हैं, उन्हें भी आरक्षण का लाभ दिया जाये, इससे पहले सामान्य वर्ग का कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी गरीब क्यों ना हो, उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता था, जबकि SC, ST और OBC वर्ग के लोग आरक्षण का खूब लाभ लेते थे। 

लेकिन समस्या ये थी कि आरक्षण  किस आधार पर दिया जाये, तो इसी के समाधान के लिये सरकार द्वारा एक नया सर्टिफिकेट लाया गया, जिसका नाम है - EWS Certificate. तो इसी EWS Certificate के आधार पर सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिया 10% आरक्षण दिया गया। यदि सामान्य वर्ग का कोई भी व्यक्ति जो इस 10% आरक्षण का लाभ चाहता है, तो उसके पास EWS Certificate होना जरूरी है।

EWS Certificate kon kon bana sakte hai :

✅ आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। (नोट : ऐसा नहीं है कि अन्य राज्य के व्यक्ति EWS Certificate नहीं बनवा सकते, लेकिन हमने इस पोस्ट को उत्तर प्रदेश को ध्यान में रखकर लिखा है, यदि आप किसी अन्य राज्य के व्यक्ति हैं तो एक बार अपने राज्य के नियम जरूर पढ लें, ज्यादातर नियम तो एक जैसे ही होते है, लेकिन एक - दो नियम में अंतर हो सकता है।)

  आवेदक सामान्य वर्ग से होना चाहिये, केवल सामान्य वर्ग के व्यक्ति ही EWS Certificate बनवा सकते हैं, किसी अन्य वर्ग के व्यक्ति EWS Certificate नहीं बनवा सकते।

  आवेदक के पास 5 एकङ से कम जमीन होनी चाहिये।

  आवेदक के परिवार की एक साल की आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिये।

  यदि आवेदक शहर का निवासी है, तो उसके परिवार के  पास 1000 वर्ग फीट से ज्यादा का आवासीय फ्लैट नही होना चाहिये तथा इसके साथ ही आवेदक के नाम पर 100 वर्ग गज से ज्यादा का आवासीय भूखंड नहीं होना चाहिये।

EWS Certificate Document Required :

✅ पासपोर्ट आकार की फोेटो

✅  आधार कार्ड

✅ वोटर आई.डी. / पैन कार्ड में से कोई एक

✅ आय प्रमाण पत्र

✅ निवास प्रमाण पत्र

✅ राशन कार्ड (अगर हो तो)


कृपया ध्यान दें, यदि इनमें से कोई भी डाॅक्यूमेंट आपके पास नहीं है, तो वह आप Dobser ऐप के जरिये बनवा सकते हैं, आपको किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाने की जरूरत नहीं है। Dobser ऐप इंस्टाल करने के लिये नीचे जो Download Dobser App लिखा है, उस पर क्लिक करें

Download Dobser App


EWS Certificate के फायदे :


✅  EWS  Certificate से सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को हर सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों में 10% आरक्षण का सीधा लाभ मिलेगा।

✅  EWS  Certificate से लगभग सभी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण की सुविधा प्राप्त होगी।

✅  EWS  Certificate से जो विद्यार्थी ज्यादा फीस की वजह से कोचिंग आदि नहीं कर पाते थे, उनको फीस में छूट मिलेगी।

✅  जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर थे तथा सामान्य वर्ग का होने के कारण बहुत से लाभों तथा अवसरों से खाली रह जाते थे, उन्हें अब आसानी से वे सभी लाभ तथा अवसर प्राप्त होंगे।

✅  EWS  Certificate से सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को सरकारी नौकरी के फाॅर्म भरते समय फीस में भी अतिरिक्त छूट मिलेगी।

EWS Certificate Validity : 

दोस्तो, EWS Certificate की Validity सिर्फ एक साल की होती है। 

EWS Certificate Renewal Process : 

EWS Certificate अगर आपने बनवा लिया है लेकिन अब वह पुराना हो गया है और अब आप उसे रिन्यू करवाना चाहते है, तो उसे रिन्यू कराने का तरीका भी वही है, जैसे हम नया बनवाते हैं।  

EWS Certificate के लिये आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया :

Download EWS Form

✅  सबसे पहले आपको ऊपर जो नीले अक्षरों से "Download EWS Form" लिखा है, उस पर क्लिक करके EWS Form डाउनलोड करना है।

✅  डाउनलोड करने के बाद फाॅर्म को सही से भऱ लें, जहाँ फोटो की जगह है, वहाँ अपनी फोटो लगा लें।

✅  इसके बाद इसके नीचे सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे - आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि लगा लें।

✅  इसके बाद इन सभी दस्तावेजों को यदि आप गाँव से हैं, तो अपने ब्लाॅक के खंड विकास अधिकारी के पास तथा यदि आप शहर से हैं, तो अपने नगर निकाय में जमा कर दें।

✅  जैसे ही आप उनके पास जमा करेंगे, वह आपको कुछ दिन का समय दें देगे जैसे कि 7 दिन या 15 दिन या 1 महीना।

✅  अब आप उनके दिये गये समय के बाद अपना EWS Certificate ले आयें, तो इस तरह आप अपना EWS Certificate बनवा सकते हैं।

EWS Certificate Apply Online UP :

तो दोस्तो, अब आप EWS Certificate के ऑनलाइन आवेदन का तरीका जानना चाहते होंगे, तो हमें माफ करें क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक EWS Certificate के ऑनलाइन बनाने की शुरूआत नहीं की है, अभी आप केवल ऑफलाइन वाले तरीके ही अपना EWS Certificate बनवा सकते हैं। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही सरकार ऑनलाइन की भी शुरूआत करेगी। 

अब आप नीचे जो "Download Dobser App" लिखा है, उस पर क्लिक करके हमारे ऐप को इंस्टाल कर लीजिये क्योंकि Dobser ऐप पर आपको हमारी वेबसाईट से भी बेहतरीन जानकारी और नये नये अपडेट्स समय के साथ साथ मिलते रहेंगे तथा इसके साथ ही आप पार्ट टाईम काम करके Dobser App से रुपये भी कमा सकते हैं।

Download Dobser App

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q : EWS का फुल फाॅर्म क्या है ?
Ans : EWS का फुल फाॅर्म Economic Weaker Section है।

Q :  क्या OBC / SC / ST अपना EWS Certificate बनवा सकते हैं ?
Ans : नहीं, EWS Certificate सिर्फ सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिये है।


अगर आप और भी सवाल पूछना चाहते हैंं, तो आप Dobser के Contact us पर जाकर हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी हरसंभव मदद करेंगे।