हेलो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे "Ladli Behna Yojana Online Apply Form" अर्थात लाडली बहन योजना फाॅर्म ऑनलाइन कैसे भरें। इसके साथ ही आपको इस पोस्ट में Ladli Behna Yojana के बारे मे और भी सारी जानकारी मिल जायेगी जैसे कि Ladli Behna Yojana ka Paisa kaise check kare ya Ladli Behna Yojana List Kaise Dekhe Ya Phir Ladli Behna Yojana Form kaise download kare आदि।
Ladli Behna Yojana Kya Hai :
राज्य सरकारों द्वारा अपने राज्यों के हित में बहुत सी योजनायें तथा बिल लाये जाते हैं, जिससे पूरे राज्य के लोगों को फायदा होता है। ऐसी ही एक योजना मध्य प्रदेश सरकार लेकर आयी है, जिसका मकसद है कि जो महिलायों निम्न वर्ग, मध्य वर्ग एवं वंचित समुदायों के अंतर्गत आती हैं, उनकी आर्थिक सहायता करना, जिससे वह वित्तीय रूप से मजबूत होंगी तथा उनमें आत्मनिर्भरता का विकास भी होगा।
इस योजना की शुरूआत मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा जयंती के मौके पर की थी, इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की लगभग हर महिला को 1000 रुपये हर महीने उनके बैंक खाते में भेज दिये जाते हैं, सुनने में आया है कि जल्द ही यह राशि और बढने वाली है, जैसे ही कोई नया अपडेट आता है, आपको इस वेबसाईट पर मिल जायेगा।
लाडली बहना योजना फाॅर्म भरने के लिये पात्रता :
✅ लाडली बहना योजना की शुरूआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है, इसीलिये इस योजना का लाभ भी केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही मिलेगा। अतः लाभार्थी महिलायें मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिये।
✅ लाडली बहना योजना का लाभ लेने वाली किसी भी महिला के परिवार के पास 5 एकङ से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिये।
✅ इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं तथा बहनों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये।
✅ इस योजना का लाभ निम्न एवं मध्यम वर्ग की तथा हर धर्म की महिलाओं को मिलेगा।
✅ जो महिलायें किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रहीं हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।
✅ विवाहित महिलाओं के साथ - साथ तलाकशुदा, विधवा और परित्यक्ता महिलायें भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी।
✅ लाडली बहना योजना का फाॅर्म भरने वाली महिलाओं की उम्र 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
✅ इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के घर में कार, जीप या वाहन नहीं होना चाहिये।
Document Required :
✅ पासपोर्ट आकार की फोेटो
✅ आधार कार्ड
✅ बैंक अकाउंट पासबुक
✅ समग्र आईडी
✅ समग्र आईडी kyc
✅ मोबाइल नंबर
Ladli Behna Yojana List Kaise Dekhe :
अगर आपने पहले से ही फाॅर्म भर लिया है, लेकिन अब ये देखना चाहते हैं, कि सरकार द्वारा जो लिस्ट जारी की जाती है, उसमें आपका नाम है या नहीं, तो चलिये, मैं आपको उसका भी तरीका बता देता हूँ।
Check List
✅ सबसे पहलेे आपके ऊपर जो नीले अक्षरों से "Check List" लिखा है, उस पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे, एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
✅ मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगी, जिसे आपको उसके नीचे दिये गये काॅलम में डालनी है।
✅ जैसे ही आप ओटीपी डाल दोगे, आपको सरकार द्वारा जारी की गयी लिस्ट देखने को मिल जायेगी।
Ladli Behna Yojana ke Paise Kaise Check Kare :
अगर आपने पहले से ही फाॅर्म भर लिया है, लेकिन अब ये देखना चाहते हैं, कि आपके रुपये अभी तक आपके बैंक खाते में आये या नहीं, तो चलिये, मैं आपको उसका भी तरीका बता देता हूँ।
Check Status
✅ सबसे पहलेे आपके ऊपर जो नीले अक्षरों से "Check Status" लिखा है, उस पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे, एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी आवेदन संख्या या फिर समग्र आईडी डालनी है।
✅ आवेदन संख्या या फिर समग्र आईडी डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगी, जिसे आपको उसके नीचे दिये गये काॅलम में डालनी है।
✅ जैसे ही आप ओटीपी डाल दोगे, आपको आपकी पेमेंट का स्टेटस देखने को मिल जायेगा।
Ladli Behna Yoajana Apply Form :
Download Ladli Behana Yojana Form
✅ सबसे पहले आपको ऊपर जो नीले अक्षरों से "Download Ladli Behna Yojana Form" लिखा है, उस पर क्लिक करके फाॅर्म को डाउनलोड करना है। यदि आप यहाँ से डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो आपको ये फाॅर्म आपको नजदीकी वार्ड या सरकार द्वारा लगाये गये शिविर में भी मिल जायेगा।
✅ डाउनलोड करने के बाद फाॅर्म को सही से भऱ लें।
✅ इसके बाद इसके बाद ऊपर दिये गये आवश्यक दस्तावेजों जैसे - आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी आदि लगा लें।
✅ इसके बाद आपको सरकार द्वारा लगाये गये शिविर या वार्ड मे जाना है, जहाँ शिविर / वार्ड के अधिकारियों द्वारा आपका फाॅर्म ऑनलाइन भर दिया जायेगा और आपको एक स्लिप दे दी जायेगी।
✅ तो इस तरह आप लाडली बहना योजना में अपना फाॅर्म भर सकते हैं।
Ladli Behana Yojana Apply Online Form :
तो दोस्तो, अब आप लाडली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन का तरीका जानना चाहते होंगे, तो हमें माफ करें क्योकि मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक इस योजना के ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत नहीं की है, अभी आप केवल अपने नजदीकी शिविर या वार्ड में जा सकते हैं, उम्मीद है कि जल्द ही सरकार ऑनलाइन की भी शुरूआत कर सकती है।
अब आप नीचे जो "Download Dobser App" लिखा है, उस पर क्लिक करके हमारे ऐप को इंस्टाल कर लीजिये क्योंकि Dobser ऐप पर आपको हमारी वेबसाईट से भी बेहतरीन जानकारी और नये नये अपडेट्स समय के साथ साथ मिलते रहेंगे तथा इसके साथ ही आप पार्ट टाईम काम करके Dobser App से रुपये भी कमा सकते हैं।
Download Dobser App
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
Q : क्या इस योजना से पुरूषों को भी कुछ लाभ मिल सकता है ?
Ans : नहीं, यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिये ही है।
Q : क्या इस योजना से मध्य प्रदेेश की मध्य प्रदेश से बाहर रहने वाली महिलायें भी लाभ ले सकती हैं ?
Ans : हाँ, लेकिन एक बार उनको अपने घर आकर अपना फाॅर्म भऱना होगा।
अगर आप और भी सवाल पूछना चाहते हैंं, तो आप Dobser के Contact us पर जाकर हमसे संपर्क कर सकते हैं। |