खास बातें
✅ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक केन्द्र सरकार की योजना है, इस योजना के अंतर्गत जिन किसान भाईयों के पास 2 एकङ से कम जमीन है, उनको भारत सरकार द्वारा हर साल 6 हजार रुपये 3 किश्तों में सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
✅ आपके नाम पर देश भर में कहीं भी चाहे थोङी सी ही जमीन क्यों ना हों, आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ले सकते हैं।
✅ प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना केन्द्र सरकार की योजना है, इसलिये आप देश भर में कहीं भी रह रहे हों, आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं। 

Dobser के जरिये आप :
✅ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना आवेदन करवा सकते हैं।
✅ यदि आपने पहले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर लिया है, लेकिन कुछ संशोधन करना चाहते हैं, तो संशोधन करवा सकते हैं।
✅ यदि किसी भी कारण से आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त आपके बैंक खाते में नही आ रही है, तो आप उसका निस्तारण करवा सकते हैं।
✅ अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं तथा अगली किश्त कब आयेगी, ये भी देख सकते हैं।
नया आवेदन ✅ घर बैठे पूरी प्रक्रिया ✅ समय : 24 घंटे के अंदर ✅ फीस : मात्र 99/- रुपये नये आवेदन अभी बंद हैं। |
फार्मर रजिस्ट्री ✅ घर बैठे पूरी प्रक्रिया ✅ समय : 24 घंटे के अंदर ✅ फीस : मात्र 49/- रुपये |
संशोधन / Correction ✅ घर बैठे पूरी प्रक्रिया ✅ समय : 24 घंटे के अंदर ✅ फीस : 99/- रुपये संशोधन अभी बंद हैं। |
किश्त चेक करें ✅ यदि आप अपनी किश्त चेक करना चाहते हैं कि अभी आयी है या नहीं, तो इसके लिये नीचे जो नीले बाॅक्स में "Check Status" लिखा है, उस पर क्लिक करके आप अपनी किश्त का स्टेटस देख सकते हैं। |
लाभार्थी सूची ✅ यदि आप ये देखना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो इसके लिये आप जो नीले बाॅक्स में "Show Table" लिखा है, उस पर क्लिक करके आप लाभार्थी की सूची में आप अपना नाम देख सकते है, इसके साथ ही आप इस सूची में ये भी देख सकते हैं कि आपके गाँव में किसे किसे प्रधानमंत्री किसान निधि के रुपये मिलते हैं। |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सरकार द्वारा कितनी राशि मिलती है ?
Ans : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सरकार द्वारा हर 4 महीने बाद सभी रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2000/- रुपये की किश्त भेजी जाती है, इसी हिसाब से सभी किसानों को हर साल 6000/- रुपये की धनराशि मिलती है।
Q : मेरे पास बिल्कुल भी जमीन नहीं है, क्या मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिल सकता है ?
Ans : नहीं, अगर आपके पास बिल्कुल भी जमीन हीं है, तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा नहीं मिल सकता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिये आपके नाम जमीन जरूर होनी चाहिये, चाहे वह थोङी सी ही क्युं ना हो।
Q : क्या महिलायें भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ले सकती हैं ?
Ans : हाँ, अगर उनके नाम पर जमीन है, तो वह भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ले सकती हैं ।
Q : क्या 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभ ले सकते हैं ?
Ans : हाँ, चाहे वह पुरुष हो या महिला, यदि उसके नाम पर जमीन है, और वह 18 वर्ष से कम उम्र का है, फिर भी वह इस योजना का लाभ ले सकता है ।
अगर आप और भी सवाल पूछना चाहते हैंं, तो आप Dobser के हेल्पलाइन नंबर 📞 6396819975 पर काॅल या Whatsapp मैसेज कर सकते हैं। |