Dobser के जरिये आप :
✅ नया वोटर आई.डी. कार्ड बनवा सकते हैं।
✅ अपने वोटर आई.डी. कार्ड में संशोधन करवा सकते हैं।
✅ यदि आपका वोटर आई.डी. कार्ड खो गया है, तो आप अपने खोये हुये वोटर आई.डी. कार्ड को निकलवा सकते हैं।
New Votar Card ✅ घर बैठे पूरी प्रक्रिया ✅ समय : 15 दिन के अंदर ✅ फीस : मात्र 79/- रुपये |
Votar Card Correction ✅ घर बैठे पूरी प्रक्रिया ✅ समय : 15 दिन के अंदर ✅ फीस : मात्र 79/- रुपये |
Get Lost Votar Card ✅ खोया हुआ वोटर आई.डी. कार्ड प्राप्त करें ✅ समय : 24 घंटे के अंदर ✅ फीस : मात्र 49/- रुपये |
PVC Votar Card ✅ प्लास्टिक (PVC) वोटर आई.डी. कार्ड प्राप्त करें ✅ समय : 15 दिन के अंदर (डाक द्वार घर पर) ✅ फीस : मात्र 79/- रुपये |
Votar Card pdf ✅ वोटर आई.डी. कार्ड की pdf प्राप्त करें ✅ समय : 24 घंटे के अंदर ✅ फीस : मात्र 29/- रुपये |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
Q : मैंने नये वोटर कार्ड के लिये आवेदन किया है, कितने दिन के अंदर मुझे वोटर कार्ड प्राप्त हो जायेगा ?
Ans : Dobser टीम द्वारा 15 दिन के अंदर आपके वोटर कार्ड की Pdf आपके Whatsapp पर भेज दी जायेगी तथा भारतीय डाक विभाग द्वारा एक सप्ताह के अंदर आपके वोटर कार्ड को आपके घर पर पहुँचा दिया जायेगा।
Q : मेरा वोटर कार्ड खो गया है, क्या मैं नया वोटर कार्ड बनवा सकता हूँ ?
Ans : नहीं, वोटर कार्ड सिर्फ एक बार बनता है, आप इस ऐप के जरिये अपना खोया हुआ वोटर कार्ड निकलवा सकते हैं।
Q : क्या मैं अपने वोटर कार्ड में अपनी जन्मतिथि बदलवा सकता हूँ ?
Ans : हाँ, आप अपने वोटर कार्ड में अपनी जरूरत के अनुसार अपना नाम, अपने पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो बदलवा सकते हैं।
Q : मुझे वोटर कार्ड के लिये आवेदन करने के बाद कहीं जाना तो नहीं पडेगा ?
Ans : नहीं, वोटर कार्ड से संबंधित सभी सेवायें घर बैठे उपलब्ध हैं, आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है।
अगर आप और भी सवाल पूछना चाहते हैंं, तो आप Dobser के हेल्पलाइन नंबर 📞 6396819975 पर काॅल या Whatsapp मैसेज कर सकते हैं। |